नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली से भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनके बयानों के लिए घेरा है। कमलजीत सहरावत ने कहा, राहुल गांधी को अपने बयानों के लिए शर्म आनी चाहिए।
उन्होंने विदेश की धरती पर जाकर भारत की अर्थव्यवस्था, भारत की व्यवस्था के बारे में नकारात्मक बयान दिया है। राहुल कहते हैं कि आरएसएस महिलाओं को घर में रखने की कोशिश कर रहा है। जबकि, सच्चाई यह है कि 26 जनवरी की परेड में 80 फीसद बेटियां होती हैं, एविएशन के क्षेत्र में दुनिया की पांच प्रतिशत महिलाएं पायलट है, लेकिन भारत में 15 फीसद हैं। महिलाओं के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप, विश्वकर्मा योजना और भी अनेक योजनाएं शुरू की गईं।
कमलजीत सहरावत ने कहा, एक करोड़ बेटियों ने पीएचडी के लिए आवेदन दिया है। राहुल गांधी अपने समय पर महिलाओं के आरक्षण को दबाकर बैठ गए, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें आरक्षण दे रहे हैं। महिलाओं को पढ़ने, बढ़ने और खेलने का मौका दे रहे हैं। पीएम मोदी हर वो व्यवस्था वह कर रहे हैं, जिससे महिलाओं को बढ़ावा मिले। महिलाओं को आगे लाने के लिए भारत सरकार दिन रात काम कर रही है। लेकिन राहुल गांधी विदेश में देश की गलत छवि बनाने का काम कर रहे हैं। उन्हें खुद पर और खुद की सोच पर शर्म आनी चाहिए।
बता दें कि अमेरिका में राहुल गांधी ने कहा, आरएसएस का मानना है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है। सभी को बिना किसी भेदभाव के सपने देखने और उसे पूरा करने की अनुमति दी जानी चाहिए।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी