जम्मू, 9 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू पश्चिम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार अरविंद गुप्ता ने सोमवार को रिकॉर्ड मार्जिन से जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि बीते 10 में इलाके में सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता ही सक्रिय नजर आए हैं।
गुप्ता ने नामांकन भरने के बाद कहा, “हमें यहां के लोगों को प्यार मिल रहा है। मैं समझता हूं कि भाजपा रिकॉर्ड मार्जिन से चुनाव में जीत हासिल करेगी क्योंकि, यहां बीते 10 वर्ष में जो कार्य हुए हैं, सिर्फ एक ही पार्टी के कार्यकर्ता नजर आए हैं।”
भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए धरातल पर मौजूद थे। उन्होंने कहा, “मैं माता रानी के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं, उनका आशीर्वाद मांगता हूं, और मुझे समर्थन देने वाले लोगों का आशीर्वाद मांगता हूं। मेरे नामांकन के दौरान आप मेरे प्रति जनता का प्यार देख ही रहे हैं। लेकिन, यह प्यार अरविंद गुप्ता के लिए नहीं है, यह प्यार भाजपा के उन कार्यकर्ताओं के प्रति है जो लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं।”
अरविंद गुप्ता ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया। इस रोड शो में बड़ी संख्या में अरविंद गुप्ता के समर्थक शामिल हुए। नामांकन कार्यक्रम में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।
जम्मू पश्चिम में तीसरे और अंतिम चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 12 सितंबर है। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर को और दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर होगा। परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
इस चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। वहीं, पीडीपी और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों ने जीत का दावा ठोका है। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है।
–आईएएनएस
डीकेएम/