राहुल वैद्य व दिशा परमार ने बनाई बप्पा की पसंदीदा मिठाई

मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। गायक राहुल वैद्य ने गुरुवार को गणेश चतुर्थी समारोह से पहले अपनी पत्नी और अभिनेत्री दिशा परमार के साथ ‘मोदक’ की तैयारी की एक झलक शेयर की।

‘इंडियन आइडल 1’ के दूसरे रनर अप, राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिशा के साथ एक वीडियो शेयर किया, जहां उनके 5.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

वीडियो में हम देख सकते हैं कि दिशा पीले रंग का सूट पहने हुए हैं और राहुल नीले रंग का पारंपरिक कुर्ता पहने हुए हैं।

इस जोड़े को संयुक्त रूप से भगवान गणेश की पसंदीदा मिठाई ‘मोदक’ बनाते देखा जा सकता है।

सात सितंबर से शुरू होने वाला गणेश चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित त्योहार है। यह त्योहार घरों और पंडालों में गणेश की मूर्तियों की स्थापना के साथ मनाया जाता है।

राहुल ने अपने करियर की शुरुआत सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 1’ से की थी। वह ‘जो जीता वही सुपरस्टार’, ‘म्यूजिक का महा मुकाबला’ जैसे शो के विजेता रहे हैं।

उन्होंने ‘बिग बॉस 14’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी हिस्सा लिया है।

राहुल ने ‘एक रुपैया’, ‘बी इंतेहां (अनप्लग्ड)’, ‘इट्स ऑल अबाउट टुनाइट’, ‘मेरी जिंदगी’ जैसे कई गाने गाए हैं।

दूसरी ओर, दिशा ने 2012 में ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से अभिनय की शुरुआत की। इसमें उन्होंने पंखुड़ी गुप्ता की भूमिका निभाई।

दिशा सिटकॉम वेब सीरीज ‘आई डोंट वॉच टीवी’ में भी नजर आ चुकी हैं। यह शो नकुल मेहता, आलेख संगल और अजय सिंह द्वारा निर्मित है, और टेलीविजन अभिनेताओं के वास्तविक जीवन पर आधारित है। इसमें नकुल, आलेख संगल, राम मेनन, जानकी पारेख, दृष्टि धामी, दिलनाज ईरानी, ​​ऋत्विक धनजानी, करण वाही, कृतिका कामरा, सनाया ईरानी और सना शेख जैसे कलाकार शामिल हैं।

उन्होंने ‘याद तेरी’, ‘माधान्या’, ‘मत्थे ते चमकन’ और ‘प्रेम कहानी’ जैसे संगीत वीडियो में भी काम किया है।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी