क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, पवन खेड़ा ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पूनिया के हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। दोनों पहलवानों ने बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल गांधी और दोनों पहलवानों के बीच हुई मुलाकात पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पूनिया के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर कहा, “हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी विनेश और बजरंग पर फैसला करेगी। पार्टी की राज्य स्क्रीनिंग कमेटी को इस मुद्दे पर फैसला लेने का अधिकार है।”

आईएएनएस ने पवन खेड़ा से पूछा कि क्या कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की पहलवानों के साथ बैठक उनकी चुनावी शुरुआत के लिए अंतिम मंजूरी थी। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी इस पर फैसला करेगी तो जानकारी मीडिया के साथ साझा की जाएगी।

विनेश फोगाट के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा उनके पेरिस से लौटने के बाद से हो रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुछ दिन पहले उनकी संभावित उम्मीदवारी का समर्थन किया था। हालांकि, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार की अपनी बैठक में उनके नाम पर विचार नहीं किया।

विनेश को पेरिस ओलंपिक के दौरान फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में तीन बाउट जीतने के बाद फाइनल इवेंट में पहुंच गई थी। भारत लौटने पर विनेश का जोरदार स्वागत किया गया था।

–आईएएनएस

एफएम/एबीएम