निहाल, रुद्रांश मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में नहीं बना पाए जगह

चेटोरौक्स (फ्रांस), 4 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल बुधवार को यहां क्वालीफिकेशन में क्रमश: 19वें और 22वें स्थान पर रहने के बाद मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। निहाल 522 के कुल स्कोर के साथ समाप्त हुआ जबकि रुद्रांश ने 60-शॉट क्वालिफिकेशन राउंड में 517 अंक अर्जित किए।

इससे पहले, निहाल क्वालीफिकेशन में 10वें स्थान पर रहने के बाद मिश्रित 25 मीटर पिस्टल (एसएच1) के फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे।

रुद्रांश और निहाल दोनों ने इस साल मार्च में पैरा-शूटिंग विश्व कप में मिश्रित 50 मीटर पिस्टल (एसएच1) में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता था। इस जोड़ी ने टोक्यो पैरालंपिक पदक विजेता सिंहराज अधाना के साथ मिश्रित 50 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।

2015 में एक शादी समारोह में आतिशबाजी के कारण हुए विस्फोट में अपना बायां पैर गंवाने के बाद रुद्रांश ने अपने पास के घर में महीनों बिताए थे।

खेल में उनका उत्थान तब शुरू हुआ जब उनके समर्पित माता-पिता ने सुझाव दिया कि उन्हें राजस्थान के उत्तरी राज्य के शहर भरतपुर में एक स्थानीय शूटिंग रेंज की यात्रा के बाद इसे आज़माना चाहिए।

भारत ने अब तक पेरिस में कुल मिलाकर 21 पदक जीते हैं, जो 2021 में टोक्यो पैरालंपिक खेलों की तुलना में दो अधिक हैं। भारत के पास वर्तमान में तीन स्वर्ण, आठ रजत और दस कांस्य पदक हैं।

–आईएएनएस

आरआर/