गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की दिशा में उत्तराखंड सरकार प्रयत्नशील : सीएम धामी

चंपावत, 31 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री धामी शनिवार को चंपावत जिले के गोल्ज्यू मंदिर गए और पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में गोल्ज्यू मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जनपद चंपावत पहुंचकर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र एवं न्याय के देवता के रूप में पूज्य श्री गोल्ज्यू देवता की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की।”

इससे पहले सीएम धामी ने उत्तराखंड के गैरसैंण जिले को लेकर पत्रकारों को बताया कि गैरसैंण में सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने की दिशा में हमारी सकारात्मक पहल कर रही है।

उन्होंने बताया कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की दिशा में राज्य सरकार प्रयत्नशील है। धामी ने कहा, विधानसभा भवन के पास विधायक हॉस्टल, पत्रकारों के ठहरने के लिए पत्रकार निवास बनाने समेत कई कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार हर संभव मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने और गैरसैंण को विकसित करने का काम कर रही है।

प्राकृतिक आपदा से प्रदेश को हुए नुकसान को लेकर सीएम धामी ने कहा, राज्य को आपदा से बड़ा नुकसान हुआ है। सीमांत क्षेत्र में आपदा की स्थिति के बारे में अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सितंबर को खटीमा गोलीकांड की बरसी है। इस दौरान राज्य के ल‍िए शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया, कांगड़ा को पर्यटन और धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जाएगा।

कृषि को लेकर भाजपा सरकार की ओर से किए जा रहे कार्य को लेकर सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड के जैविक कृषि उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए हम कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड जैविक परिषद व नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड के बीच समझौता क‍िया गया है।

प्रदेश में रोजगार की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा क‍ि देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून आने के बाद हमारी सरकार ने सभी भर्ती प्रक्रिया शत प्रतिशत पारदर्शिता पूर्वक एवं तय समय पर संपन्न कराई है, इसके परिणामस्वरूप राज्य के युवाओं को रिकॉर्ड संख्या में रोजगार मिला है।

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी