शाहीन आफरीदी दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर

रावलपिंडी, 29 अगस्त (आईएएनएस)। शाहीन आफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि पाकिस्तान के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने ‘ड्रॉप’ शब्द का उपयोग नहीं किया लेकिन कहा कि आफरीदी अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए “कुछ चीज़ों पर काम कर रहे हैं”।

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के एक दिन पहले 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें लेग-स्पिनर अबरार अहमद और तेज़ गेंदबाज़ मीर हमज़ा शामिल हैं।

शाहीन आफरीदी को जगह न मिलने पर जेसन गिलेस्पी ने कहा , “शाहीन ये मैच नहीं खेल पा रहे हैं, हमने उनके साथ काफ़ी देर बातचीत की और उन्होंने सारी बातों को समझा और हमारे फ़ैसले की तारीफ़ की। शाहीन को कुछ सलाह दी गई है और वह उन चीज़ों पर काम कर रहे हैं ताकि वह जल्द से जल्द असरदार हों। अजहर महमूद के साथ वह पूरी शिद्दत के साथ मेहनत कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि शाहीन अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। हमें हर फॉर्मेट में काफ़ी क्रिकेट खेलना है और उन सभी फॉर्मेट में शाहीन का योगदान महत्वपूर्ण होगा।”

शाहीन का फॉर्म, ख़ासतौर से सबसे लंबे फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए पिछले एक साल से चिंता का सबब है। ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों में भी उनकी औसत 41 से ज़्यादा की थी और उन्होंने पिछले टेस्ट में 96 रन देकर दो निचले क्रम के विकेट लिए थे। उनकी रफ़्तार, जो उनके करियर की शुरुआत में नियमित रूप से 140 के आस-पास थी, अब वैसी नहीं रह गई।

पिछले हफ़्ते, वह पिता भी बन गए हैं, लेकिन उनके टीम में न होने के पीछे इसे कारण नहीं बताया गया है। जो इस बात की तरफ़ इशारा करता है कि उन्हें आराम नहीं दिया गया बल्कि ड्रॉप किया गया है।

गिलेस्पी ने कहा, “शाहीन के लिए पिछले कुछ सप्ताह दिलचस्प रहे। वह पहली बार पिता बने हैं। लिहाजा हम इसमें एक ऐसा मौक़ा देख रहे हैं जहां हम उन्हें जाने और अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने की अनुमति दे सकें।”

दूसरी तरफ़ पहले टेस्ट मैच में बिना विशेषज्ञ स्पिनर के साथ जाना पाकिस्तान को भारी पड़ा था, लिहाज़ा इस टेस्ट मैच में लेग स्पिनर अबरार को शामिल करना पड़ा है।

गिलेस्पी के मुताबिक रावलपिंडी में मौसम की स्थिति के कारण मेज़बान टीम ने 11 के बजाय 12 खिलाड़ियों का ऐलान किया है। पिछले तीन दिनों में ज़्यादातर समय पिंडी में बारिश हुई है। जिस वजह से पिच ढकी हुई थी और उसे क़रीब से देखने का मौक़ा किसी भी टीम को नहीं मिला है। बारिश की वजह से गुरुवार को प्रैक्टिस भी रद्द करनी पड़ी। प्रेस कॉन्फ़्रेंस मैदान के बजाय सेरेना होटल में आयोजित की गई, जहां टीमें रुकी हुई हैं।

गिलेस्पी ने आगे कहा, “हम देख रहे हैं कि इस मैच में हमारा सबसे अच्छा संयोजन क्या हो सकता है। हम परिस्थितियों को देखेंगे और तय करेंगे कि हमारे गेंदबाज़ी आक्रमण का सर्वश्रेष्ठ स्वरूप कैसा होगा। हम मौसम की वजह से सतह को क़रीब से नहीं देख पाए हैं, इसलिए हमने 12 का नाम दिया है। हमारा मक़सद है कि वैसी टीम चुनी जाए जो 20 विकेट ले पाने में सक्षम हो।”

–आईएएनएस

आरआर/