ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक की लापरवाही के हर दिन नए मामले आ रहे हैं जिसका खामियाजा यहां रह रहे लोगों और उनके बच्चों को उठाना पड़ रहा है। ताजा मामला सुपरटेक ईको विलेज 2 का हैं जहां रविवार की रात 9 बजे एक आवारा कुत्ते ने सोसायटी के भीतर बच्चे को काट लिया। इसके बाद जब उसके अभिभावक फैसेलिटी ऑफिस पहुंचे तो वहां कोई सीनियर मौजूीदा नहीं और ना ही प्राथमिक उपचार का सामान मौजूद था।
सदमें में बच्चों के अभिभावक
गेट के सामने से झपटमारी और सोसाइटी में चोरी की वारदात के बाद अब आवारा कुत्तों के खौफ से सुपरटेक ईको विलेज 2 में रहने वाले अभिभावक अपने बच्चों को लेकर सदमें में हैं। सोसाइटी में रह रहे लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर बिल्डर हर माह मोटी रकम वसूलता है। लेकिन इंतजाम के नाम पर कुछ नहीं है। यहां आए दिन कोई न कोई वारदात होती रहती है।