राष्ट्रीय खेल दिवस पर राहुल गांधी ने शेयर किया खुद के मार्शल आर्ट्स का वीडियो

नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई लोगों और बच्चों के बीच जापानी सैन्य कला (मार्शल आर्ट्स) ‘जूजित्सु’ करते हुए एक वीडियो शेयर किया।

इस विडियो में मार्शल आर्ट कला के विशेष परिधान पहने राहुल गांधी यह कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि मैं ऐकिडो (जापानी आत्मरक्षा सैन्य कला) और जुजित्सु दोनों करता हूं। मैं ऐकिडो में ब्लू बेल्ट हूं। इस वीडियो में राहुल के साथ एक जुजित्सु सैन्य कला ट्रेनर भी दिख रहा है, जो अपनी कला के प्रदर्शन के बाद इसकी खूबियां बता रहे हैं।

इस वीडियो में राहुल गांधी आम लोगों को ये दोनों कलाओं को सिखाने के उद्देश्य से कई जानकारियां भी दे रहे हैं।

उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा, “भारत जोड़ो यात्रा में हजारों किलोमीटर की यात्रा के दौरान हर शाम को मैं अपने कैंप के अंदर जुजित्सु का अभ्यास करता था। जो चीज फिट रहने के एक सरल तरीके के रूप में शुरू हुई, वह जल्दी ही एक सामाजिक गतिविधि में बदल गई, जिसमें उन शहरों के साथी यात्री और युवा मार्शल आर्ट के छात्र भी साथ आ गए, जहां हम रुका करते थे।”

वह आगे लिखते हैं, “हमारा लक्ष्य युवाओं को इस ‘जेंटल आर्ट’ की खूबसूरती से परिचित करवाना था। ध्यान, जुजित्सु, ऐकिडो और अहिंसक संघर्ष समाधान तकनीकों का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण है।“

“हमारा उद्देश्य युवाओं में हिंसा को सौम्यता में बदलने की भावना उनके अंदर भरने का था। साथ ही हमारा उद्देश्य युवाओं को अधिक दयालु और सुरक्षित समाज बनाने के लिए साधन प्रदान करना था।”

आगे वह राष्ट्रीय खेल दिवस पर अपना अनुभव सभी लोगों से साझा करने की बात कहते हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन को भारत में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है।

–आईएएनएस

पीएसएम/एसकेपी