‘बिहार इतना कमजोर नहीं’, ममता बनर्जी के बयान पर भड़के नीरज कुमार बबलू

कोलकाता, 29 अगस्त (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बंगाल जलेगा तो बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड भी जलेगा। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। बिहार सहित अन्य सूबों के नेता लगातार मुख्यमंत्री को आड़े हाथों ले रहे हैं। जेडीयू नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि वो मेंटल हो गई हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जिस तरह का बयान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दे रही हैं, उससे साफ है कि वो मेंटल हो चुकी हैं और उन्हें उपचार की आवश्यकता है। ममता बनर्जी खुद बंगाल में दंगा करा रही हैं। उनके संरक्षण में हिंदुओं पर हमले तेज हो रहे हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है और इन सबके बाद वे इस तरह का बयान दे रही हैं कि बिहार जला देंगे, यूपी जला देंगे और झारखंड जला देंगे। मैं मुख्यमंत्री को यह बताना चाहता हूं कि देखिए बिहार इतना कमजोर नहीं है जितना आप समझ रही हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं एक बात कहना चाहता हूं कि अगर किसी को लगता है कि वो बिहार जला देंगे, तो मैं उन्हें स्पष्ट कर दूं कि बिहार को जलाने वाले को ही जला दिया जाएगा। ऐसे लोगों को अपने दिमाग से यह फोबिया निकाल देना चाहिए कि हम दूसरे प्रदेश में ऐसा कुछ करा सकते हैं। मुख्यमंत्री को बंगाल में जो कराना है, वो करा चुकी हैं। पूरे देश उनके कारनामों को देख रहा है।”

इससे पहले, बीजेपी नेता जनार्दन सिंह सिग्नीवाला ने भी ममता बनर्जी पर उनके इस बयान को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी खुद बंगाल जला रही हैं। वो बंगाल में तांडव कर रही हैं। उनके नेतृत्व में राज्य में कानून का इकबाल नहीं है। बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है, वो सबकुछ वहां पर खुद करा रही है। ममता बनर्जी कह रही हैं कि वो बिहार को जला देंगी। उनके बयान से साफ जाहिर है कि उन्हें बिहार की ताकत का एहसास नही है। अगर होता तो आज वो इस तरह का बयान ना दे रही होती। सभी लोग इस बात को जान लें कि बिहार जलने वाली नहीं, बल्कि जलाने वाली भूमि है। अगर किसी को लगता है कि बिहार कमजोर है, तो वो अपने दिल से इस गलतफहमी को निकाल दे।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में बंगाल बंद के दौरान विवादित बयान दिया था। दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के संबंध में बीते छात्रों ने ‘नबन्ना मार्च’ निकाला था। जिसका बंगाल पुलिस ने विरोध किया और इस मार्च में शामिल कई छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसका बीजेपी ने विरोध किया। बीजेपी ने इसके जवाब में बंगाल बंद का आह्वान किया। इसका टीएमसी ने विरोध किया। इसके बाद दोनों ही दलों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान, बीजेपी के कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया। उधर, अब इन सब घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार के संबंध में यह बयान दिया है, जिसे लेकर वो अपने विरोधियों के निशाने पर आ चुकी हैं।

–आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी