जोधपुर, 28 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बीएस जोधा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जहां भी कमियां हैं, उनमें सुधार किया जाएगा। हर सेंटर पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे।
बीएस जोधा ने कहा कि जहां लाइट की व्यवस्था नहीं है, वहां लाइट की व्यवस्था की जाएगी। जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही अस्पताल में काम करने वाले ठेकेदारों और कर्मचारियों से भी बात की जाएगी और जहां भी उन्हें दिक्कत आ रही है, उसका समाधान किया जाएगा।
जोधा ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से जो कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। साथ ही रात 11 बजे के बाद अधिकांश एंट्री पॉइंट बंद कर दिए जाएंगे। सिर्फ एक एंट्री पॉइंट रखा जाएगा। वहां सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस से भी अनुरोध किया जाएगा कि रात में दो बार अस्पताल परिसर में गश्त की जाए। ताकि ऐसी घटनाओं को रोकने में हम सफल हो सकें। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज के लोगों के साथ-साथ आम जनता को भी अस्पताल प्रशासन की मदद करनी चाहिए। जहां भी ऐसी घटना का थोड़ा सा भी संदेह हो, तुरंत अस्पताल प्रशासन को सूचित किया जाना चाहिए।
कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब यह मामला प्रकाश में आया तो हमने पाया कि पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। भविष्य में पुलिस वेरिफिकेशन के साथ-साथ नए कर्मचारियों की भी गहन जांच की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जोधपुर जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 25 अगस्त की रात नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच जारी है।
जोधपुर में प्रताप नगर एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि नाबालिग के साथ अस्पताल परिसर के पीछे डंपिंग यार्ड में दुष्कर्म किया गया, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका बयान दर्ज किया गया है।
बता दें कि जोधपुर के एमजी सरकारी अस्पताल से एक 15 साल की नाबालिग लड़की रविवार को मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली थी। वो जोधपुर के एमजी सरकारी अस्पताल जा पहुंची, जहां उसे अकेला देखकर दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी पीड़िता को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
–आईएएनएस
आरके/एसकेपी