इजरायल-हमास युद्ध के बावजूद गाजा में राहत सामग्री पहुंचा रहा संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र, 28 अगस्त (आईएएनएस)। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में सहायता अभियान जारी रखा है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा के प्रमुख ने कहा कि गाजा में जारी हमले और इजरायल के निकासी आदेशों के बावजूद प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने का सिलसिला जारी है।

संयुक्त राष्ट्र बचाव और सुरक्षा के महासचिव गिल्स माइकॉड ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र गाजा में रहने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि फिलिस्तीनी नागरिकों को जीवन रक्षक सहायता प्रदान की जा सके। इसलिए यहां मानवीय सहायता पहुंचाना जारी है। यह एक शानदार उपलब्धि है कि हम जोखिमों के बावजूद यहां काम कर रहे हैं।

माइकॉड ने कहा, “ये संयुक्त राष्ट्र के लिए अब तक का बड़ा संकट है। इस संकट के दौरान मानवता पूरी तरीके से निशाने पर है।”

माइकॉड ने कहा, “गाजा में अधिकतर फिलिस्तीनियों की तरह हमारे पास भी अपने कर्मचारियों के लिए सुरक्षित स्थान कम होते जा रहे हैं। इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। अगले सप्ताह पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत होनी है। इसके लिए गाजा पट्टी में बड़ी संख्या में कर्मचारी आएंगे।”

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह इजरायली रक्षा बलों की निकासी के आदेश ने मौजूदा सुरक्षा खतरों को और भी बढ़ा दिया है। जिसने सुरक्षित सहायता वितरण की गति को और भी प्रभावित किया है। ये समस्या हमारे नियंत्रण से बाहर है।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “पोलियो वायरस से बच्चों को बचाने का सबसे सुरक्षित और प्रभावी तरीका यह है कि उन्हें टीका लगाया जाए। यह टीका सुरक्षित है। यह प्रभावी है और उन्हें गुणवत्ता सुरक्षा प्रदान करता है।”

उन्होंने कहा कि 2021 से 40 से अधिक देशों में बच्चों की सुरक्षा के लिए 1.2 बिलियन से अधिक वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र बाल कोष, फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी और विश्व स्वास्थ्य संगठन इस सप्ताह गाजा में अभियान शुरू करने की योजना बना रहा है।”

–आईएएनएस

एफएम/एसकेपी