कोलकाता, 27 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले के विरोध में मंगलवार को कोलकाता में ‘नबन्ना मार्च’ का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लेकर ममता बनर्जी सरकार का विरोध किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने इस मामले में ममता सरकार को घेरा है।
उन्होंने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “ममता बनर्जी को यह समझना होगा कि नबन्ना मार्च छात्रों का मार्च है। बंगाल में महिलाएं नाराज हैं। आम लोग नाराज हैं। बंगाल की जनता नाराज है। ममता जी एक तानाशाह बन चुकी हैं। हालात ऐसे बन चुके हैं कि आंदोलन करने के लिए भी कोर्ट का सहारा लेना पड़ रहा है। आज भी शुभेंदु अधिकारी अदालत गए। आखिर वो कब तक हमें रोक पाएंगे। मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि ममता जी को एक ना एक दिन गद्दी खाली करनी होगी।”
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मंगलवार को छात्रों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के विरोध में हजारों संख्या में मार्च निकाला। इसे नबन्ना अभिजन का नाम दिया गया। दरअसल, नबन्ना से ही पश्चिम बंगाल सरकार चलती है, जहां सचिवालय भी मौजूद हैं। प्रदर्शनकारी छात्र इसी सचिवालय का घेराव करना चाहते थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया।
इस दौरान, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन, आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई लोग घायल भी हो गए। एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन से कहा कि जब तक आरजी कर घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ सरकार गंभीरतापूर्वक कार्रवाई नहीं करती, तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस विरोध प्रदर्शन के बारे में जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इसमें अराजक तत्व के लोग शामिल हुए, ताकि प्रदेश में शांति भंग हो।
इस बीच प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में बीजेपी ने बुधवार को बंगाल बंद बुलाया है। बीजेपी ने कहा है कि जिन प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा चलेगा, उन्हें कानूनी सहायता दी जाएगी।
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी