चीन के नागरिक उड्डयन परिवहन का स्तर जुलाई में मासिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

बीजिंग, 25 अगस्त (आईएएनएस)। हवाई परिवहन में जुलाई महीने में यात्री और माल ढुलाई दोनों ज्यादा रही, और नागरिक उड्डयन परिवहन का पैमाना मासिक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में उद्योग का कुल परिवहन कारोबार 13.63 अरब टन-किमी था, जिसमें साल-दर-साल 19.9 प्रतिशत ​​की वृद्धि दर्ज हुई। यात्रियों की कुल संख्या 691.36 लाख रही, जिसमें साल-दर-साल 10.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

ग्रीष्मकालीन परिवहन में 2024 में पीक सीज़न की प्रवृत्ति बरकरार है। गत 20 अगस्त तक कुल 117 करोड़ यात्रियों का परिवहन किया गया है, जिसमें औसत दैनिक संख्या 2.286 करोड़ है, जो साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/