गाजियाबाद की हिमालय तनिष्क सोसायटी में बेसिक सुविधाओं की मांग को लेकर निवासियों का प्रदर्शन

गाजियाबाद, 25 अगस्त (आईएएनएस)। गाजियाबाद हाईराइज सोसायटी के लिए जाना जाता है, यहां की बिल्डिंग लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। हालांकि, इनमें बुनियादी सुविधाओं का अभाव है जिसके चलते यहां रहने वाले लोग काफी परेशान हैं।

गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित ‘हिमालय तनिष्क सोसाइटी’ में भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है। जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों करीब 350 परिवारों ने रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वह सोसाइटी में लिफ्ट, सिक्योरिटी और कूड़े के निस्तारण जैसी मूलभूत सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं। सोसाइटी में चुनाव न होने के कारण प्रशासन ने 6 सदस्यों की एक टीम बनाई थी, जिसे साइनिंग अथॉरिटी दी गई थी। लेकिन यह टीम भी फिलहाल निष्क्रिय है।

इसके बाद सोसाइटी में लिफ्ट, कूड़ा और सिक्योरिटी वेंडर्स की पेमेंट रुक गई। अब सोसाइटी में न तो लिफ्ट काम कर रही है और न ही जनरेटर चल रहा है, जिसकी वजह से निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सोसाइटी की निवासी निधि बताती हैं, “हमारी सोसाइटी में काम करने वाले सफाई कर्मी और सिक्योरिटी के लोगों का चार-चार महीने से वेतन रुका हुआ है। हम चाहते हैं कि ऐसे सभी लोगों की पेमेंट रिलीज की जाए। हमारे यहां काम करने वाले गार्ड और सफाई कर्मचारी अब काम करने से मना कर रहे हैं और इससे सोसायटी के लोग प्रभावित हैं।

समता सक्सेना ने कहा, “हमारी मांग है कि सोसायटी में बेहतर सुविधाएं दी जाए और गड़बड़ी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि हम लोग मेंटेनेंस देते हैं, इसके बाद भी हमें सुविधा नहीं मिल रही है। सोसायटी की हालत बदतर हो गई है। हम लोग चाहते हैं कि जिन-जिन वेंडर्स की पेमेंट रुकी हुई है, वह जल्द से जल्द किया जाए।”

सिक्योरिटी वेंडर सुनील चौधरी ने कहा, “पिछले कई महीनों से सिक्योरिटी गार्ड को पेमेंट नहीं मिली है। एक महीने पहले सोसायटी की एक कमेटी बनी थी, इसके बाद भी अभी तक पेमेंट नहीं मिली है, क्योंकि एक पक्ष चेक पर साइन करने को तैयार है लेकिन दूसरी पार्टी साइन नही कर रही है। इसके अलावा एक पक्ष ने कोर्ट से कमेटी पर स्टे ले आया है, जिसके वजह से हम लोगों का पेमेंट अटका हुआ है।”

–आईएएनएस

पीएसके/एएस