मेरे लिए बहुत मायने रखती है जन्माष्टमी, इस बार करूंगी भजन-पूजन : देवोलीना भट्टाचार्जी

मुंबई, 24 अगस्त (आईएएनएस)। देश भर में इस साल जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि वह इस अवसर पर भजन गाएंगी और पूजा करेंगी।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, “मैं इस जन्माष्टमी पर शूटिंग करूंगी। इस अवसर पर मैं भजन गाऊंगी और पूजा करूंगी। साथ ही भगवान कृष्‍ण को उनके पसंदीदा मक्खन और मिश्री का भोग भी लगाऊंगी।”

एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे शहर के जन्माष्टमी समारोहों और त्योहारों के माहौल को देखना भी अच्छा लगता है। कृष्ण की मूर्ति के साथ पालना झुलाने की रस्म मुझे उनके और करीब ले जाती है। मैं अपने परिवार और टीम के साथ भगवान कृष्ण के जन्मदिन को श्रद्धा और खुशी के साथ मनाने के लिए उत्सुक हूं।”

देवोलीना ने कहा, “जन्माष्टमी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, क्योंकि मैं बचपन से ही भगवान कृष्ण से जुड़ी हुई महसूस करती रही हूं। मेरे लिए वह सिर्फ एक भगवान नहीं, बल्कि एक उम्र भर के दोस्त भी हैं, जो हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते हैं और मेरी रक्षा भी करते हैं। यह पर्व उनके जन्म का जश्न मनाने और उनकी मौजूदगी को और भी अधिक महसूस करने के लिए काफी है।”

उन्होंने बताया कि ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू की भूमिका निभाने के दौरान भगवान कृष्ण के साथ एक गहरा जुड़ाव महसूस किया। गोपी का किरदार भगवान कृष्ण को समर्पित है। मैं इस कैरेक्टर को निभाते समय भगवान के और भी करीब आ गई थी। अब छठी मैया की बिटिया की शूटिंग के दौरान उनके साथ संबंधों को और भी गहराई के साथ महसूस किया है।

उन्होंने कहा, “कृष्ण की एक शिक्षा जो वास्तव में मेरा मार्गदर्शन करती है। वह यह विश्वास है कि कृष्ण हमेशा आपके लिए मौजूद हैं। मुझे भरोसा है कि कृष्ण मुसीबत या परेशानी के समय में मेरी मदद करेंगे।”

देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, “इस विश्वास ने मुझे शक्ति और शांति दी है। मैं कभी अकेली नहीं हूं। मुझे उनकी शिक्षाएं यह याद दिलाती हैं कि उनके मार्गदर्शन से सब कुछ ठीक हो जाएगा।”

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी