भारत अंडर17 के कोच इंडोनेशिया के खिलाफ मैत्री मैच से पहले टीम की तैयारी से खुश

नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष अंडर-17 टीम 25 और 27 अगस्त को इंडोनेशिया अंडर-17 के खिलाफ अपने दो मैत्री मैचों से पहले बाली पहुंची। शुक्रवार की रात ब्लू कोल्ट्स ने स्थानीय टीम बाली यूनाइटेड एफसी अंडर -20 के खिलाफ समुद्र कुटा स्टेडियम में अभ्यास मैच खेला जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ। भारत के लिए मोहम्मद सामी और मोहम्मद अरबाश ने गोल किये।

इश्फाक अहमद द्वारा प्रशिक्षित, भारत अंडर 17 अगले महीने भूटान में आयोजित होने वाली सैफ अंडर17 चैम्पियनशिप और उसके बाद एएफसी अंडर17 एशिया कप क्वालीफायर की तैयारी कर रहा है, जिसकी मेजबानी अक्टूबर में थाईलैंड द्वारा की जाएगी। देवताओं के द्वीप की यात्रा से पहले वे डेढ़ महीने से अधिक समय तक श्रीनगर में प्रशिक्षण ले रहे थे।

अहमद ने कहा, “हमने कल के अभ्यास मैच में अपनी पूरी टीम को आजमाया और परखा।मुख्य एकादश केवल अंतिम 25 मिनटों में खेली। अन्य खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला और मैं इससे वास्तव में खुश हूं। बाली यूनाइटेड यहां शीर्ष टीमों में से एक है और उनके पास इंडोनेशिया की राष्ट्रीय अंडर 20 टीम के पांच खिलाड़ी थे, ताकि हम उनसे शारीरिक रूप से प्रतिस्पर्धा कर सकें और अपने स्तर का आकलन कर सकें।

कोच ने कहा, “यहां प्रशिक्षण सुविधाएं अच्छी हैं। सब कुछ शीर्ष स्तर का है, जो आने वाले मुख्य टूर्नामेंटों की तैयारी के लिए हमारे लिए आदर्श है। जलवायु सुखद है। मेजबान वास्तव में मददगार रहे हैं, हमारे सभी अनुरोधों को स्वीकार कर रहे हैं। अब तक, यहाँ बहुत अच्छा है ।”

शायद यह एक आश्चर्य की बात होगी लेकिन श्रीनगर और बाली के बीच तापमान में ज्यादा अंतर नहीं है, जो साल के इस समय 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। हालाँकि, एक द्वीप होने के नाते, बाली अधिक आर्द्र है। अहमद के अनुसार, ब्लू कोल्ट्स को श्रीनगर के टीआरसी ग्राउंड की कृत्रिम पिच में प्रशिक्षण से लेकर इंडोनेशिया की प्राकृतिक घास वाली पिचों तक में प्रशिक्षण लेना पड़ा, लेकिन यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। सैफ अंडर17 चैंपियनशिप चांगलिमिथांग स्टेडियम में कृत्रिम पिच पर होगी, जबकि अंडर17 एशिया कप क्वालीफायर चोनबुरी स्टेडियम में प्राकृतिक घास पर आयोजित किया जाएगा।

बाली द्वीप पर कुछ दिनों के बाद, अहमद और उसके लड़के इंडोनेशियाई चुनौती के लिए उत्सुक हैं। इस बात पर प्रकाश डालते हुए कि इस तरह के मैत्रीपूर्ण मैच खेलना कितना महत्वपूर्ण है, अहमद ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ियों के लिए क्षेत्र की कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अनुभव प्राप्त करना बेहद महत्वपूर्ण है। इंडोनेशियाई आयु-समूह की टीमें वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। यह है कि भविष्य में हमें किस तरह की प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।”

अपनी वरिष्ठ टीम की तरह, इंडोनेशियाई युवा टीमें भी हाल के दिनों में उभर रही हैं। उन्होंने पिछले साल फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी। जहां तक ​​वर्तमान बैच का सवाल है, इंडोनेशिया इस साल जुलाई में आयोजित आसियान अंडर16 बॉयज़ चैंपियनशिप में तीसरे स्थान पर रहा। नोवो सारिएंटो द्वारा प्रशिक्षित, उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद तीसरे स्थान के मैच में वियतनाम को 5-0 से हराया।

भारत अंडर 17 और इंडोनेशिया अंडर17 के बीच मैत्रीपूर्ण मैच रविवार, 25 अगस्त और मंगलवार, 27 अगस्त को जियानयार के कैप्टन आई वेयान डिप्टा स्टेडियम में होंगे। दोनों मैच भारतीय समयानुसार 17:30 बजे शुरू होंगे।

–आईएएनएस

आरआर/