हिम्मत सिंह की कप्तानी पारी से ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने जीत का सिलसिला बढ़ाया

नई दिल्ली 23 अगस्त (आईएएनएस)। कप्तान हिम्मत सिंह ने अरुण जेटली स्टेडियम में अदाणी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी20 के 10वें मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को शुक्रवार रात को यहां वेस्ट दिल्ली लायंस पर पांच विकेट से जीत दिलाने के लिए 47 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए।

अंकित कुमार की 44 गेंदों में 73 रन की पारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने 20 ओवर में 182/9 का स्कोर बनाया। जवाब में, हिम्मत सिंह के अर्धशतक और मयंक रावत के 22 गेंदों में 44 रनों की बदौलत ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने चार मैचों में आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त बना ली है। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की लक्ष्य का पीछा करते हुए चुनौतीपूर्ण शुरुआत हुई और पांचवें ओवर तक बोर्ड पर केवल 40 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए। रोहित यादव ने सुजल सिंह (1) और हार्दिक सिंह (1) को आउट किया, जबकि रितिक शौकीन ने अपनी पहली ही गेंद पर अनुज रावत (16) का विकेट लिया।

समर्थ सेठ, जो अच्छी लय में दिख रहे थे, 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। नौवें ओवर के अंत तक, ईस्ट दिल्ली राइडर्स 74/4 पर संघर्ष कर रहे थे। हिम्मत सिंह और मयंक रावत ने मामले को अपने हाथों में लिया और रणनीतिक दृष्टिकोण के साथ ईस्ट दिल्ली राइडर्स को खेल में बनाए रखा। जहां रावत ने तेज गति से रन बनाए, वहीं सिंह ने अधिक सतर्क शैली अपनाते हुए 41 गेंदों में 67 रन की ठोस साझेदारी की।

इसके बाद वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान शौकीन ने 17वें ओवर में रावत (22 गेंदों पर 44 रन) को आउट करके अपनी टीम को बहुत जरूरी सफलता दिलाई, जिससे ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 24 गेंदों पर 43 रनों की जरूरत थी। वेस्ट दिल्ली लायंस के कुछ कड़े ओवरों के बाद, अंतिम 12 गेंदों पर 27 रनों की जरूरत थी।

कप्तान हिम्मत, जो शुरू से सतर्क थे, ने गियर बदला और नवदीप सैनी के आखिरी से पहले वाले ओवर में लक्ष्य का पीछा किया। हिम्मत की 47 गेंदों में 65 रनों की आतिशी पारी ने यह सुनिश्चित कर दिया कि उनकी टीम टूर्नामेंट में एकमात्र अजेय टीम बनी रहे।

इससे पहले मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने लय हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। पहले चार ओवरों के भीतर, वेस्ट दिल्ली लायंस का स्कोर 29/2 था, क्योंकि उन्होंने एकांश डोबाल (0) और विवेक यादव (12) को सस्ते में खो दिया। इसके बाद सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार और कृष यादव ने 53 गेंदों पर 82 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। हालांकि, इसी ओवर में कृष 26 गेंदों पर 25 रन बनाकर रौनक वाघेला की गेंद पर आउट हो गए।

वाघेला ने अपने अगले ओवर में फिर से प्रहार किया और कुमार को आउट कर दिया, जिन्होंने 44 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे 14वें ओवर तक टीम का कुल स्कोर 129/4 हो गया। कप्तान रितिक शौकीन (17) और दीपक पुनिया (4) ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए, जबकि उनकी टीम 17वें ओवर में 150 रन का आंकड़ा पार कर गई।

सिमरजीत सिंह, जो अच्छी फॉर्म में हैं, गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहे, उन्होंने अंतिम ओवर में दो विकेट निकाले और उनका गेंदबाजी प्रदर्शन 3/19 रहा। तिशांत डाबला ने 6 गेंदों में 14 रनों की छोटी पारी खेलकर वेस्ट दिल्ली लायंस को 20 ओवरों में 182/9 तक पहुंचाया।

संक्षिप्त स्कोर:

वेस्ट दिल्ली लायंस 20 ओवर में 182/9 (अंकित कुमार 73, कृष यादव 25; सिमरजीत सिंह 3-19) ईस्ट दिल्ली राइडर्स 19 ओवर में 183/5 (हिम्मत सिंह 65 नाबाद, मयंक रावत 44; रितिक शौकीन 2- 24)

–आईएएनएस

आरआर/