Rajya Sabha elections: भाजपा (bjp) की केन्द्रीय चुनाव कमेटी ने बिहार समेत 9 राज्यों के लिए रविवार की शाम राज्यसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। इस सूची में बिहार में अपने कोटे के दोनों प्रत्याशियों के नामों का भी एलान कर दिया गया। सतीश चन्द्र दूबे को पार्टी ने फिर राज्यसभा भेजने का फैसला किया। वहीं शंभु शरण पटेल को दूसरे प्रत्याशी के रूप में उतारकर सबकों चौंका दिया है। इसके साथ ही गोपाल नारायण सिंह का पत्ता कट गया। 70 साल से ज्यादा उम्र वालों को संसदीय राजनीति से अलग करने के फैसले के कारण पहले से यह संभावित था।
कौन हैं संभूशरण पटेल
शेखपुरा निवासी शंभूशरण पटेल का नाम तय होना भाजपा के लिए चौंकाने वाला फैसला है। आपको बता दें कि दिनभर इस सीट के लिए पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल का नाम राजनीतिक गलियारे में तैरता रहा, लेकिन बाजी शंभू शरण पटेल ने मारी। फिलहाल शंभू शऱण पटेल बिहार बीजेपी के प्रदेश सचिव हैं। पार्टी में न उनका कद बड़ा है और ना ही नाम। प्रदेश सचिव के पूर्व वे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (narendra modi) की अगवाई में सरकार के फैसले हों या अमित शाह (amit shah) की अगुवाई में चुनाव की रणनीति हर बार बीजेपी कुछ चौंकाने वाले फैसले करती है जिसका अंदाजा लगाना राजनीतिक विश्लेषकों के लिए हमेशा से मुश्किल रहा है।
सतीश चन्द्र पर जताया भरोसा सतीश चन्द्र दूबे पहले से गंभीर दावेदार माने जा रहे थे। दूबे पहली बार अक्टूबर, 2019 में राज्यसभा भेजे गये थे। वे 2014-19 तक वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं। इसके पूर्व 2005 से 2014 तक तीन बार बिहार विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी सीटिंग सीट जेडीयू को दे दी गयी थी। लोकसभा चुनाव के बाद राजद के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी के निधन से रिक्त हुई सीट पर उप चुनाव में सतीश चंद्र दूबे को उम्मीदवार बना कर राज्यसभा भेजा गया था।
वित्त मंत्री सीतारमण कर्नाटक से भरेंगी पर्चा
कर्नाटक-निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) , जग्गेश, मध्य प्रदेश- कविता पाटीदार,महाराष्ट्र-पीयूष गोयल, डा. अनिल सुखदेव रॉव बॉडे, यूपी (uttar pradesh) -डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, डा. राधामोहन अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, उत्तराखंड-डा. कल्पना सैनी, हरियाणा-कृष्ण लाल पंवार, राजस्थान-घनश्याम तिवारी।