जम्मू-कश्मीर में जल्‍द आएगा बदलाव : कांग्रेस

जम्मू, 23 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस सचिव प्रणव झा ने कहा कि हम चाहते हैं कि यहां के लोगों को जल्द से जल्द वोट देने का अध‍िकार और अपनी सरकार चुनने का मौका वापस म‍िले। जनता इंतजार कर रही है और जल्द ही बदलाव आएगा। 

आईएएनएस से बातचीत के दौरान झा ने कहा कि 2018 के बाद से जम्‍मू कश्‍मीर में चुनी हुई सरकार नहीं है। यहां के लोगों को इतनी लंबी सजा क्‍यों दी गई। जम्मू-कश्मीर के लोग छह साल से न‍िर्वाच‍ित सरकार का इंतजार कर रहे हैं।

कांग्रेस की गठबंधन की तैयारियों पर उन्होंने कहा, “मैं संगठन में काम करता हूं और हर कार्यकर्ता गठबंधन के ल‍िए तैयार है। हर कोई चुनाव लड़ना चाहता है, लेकिन जब गठबंधन होता है तो हर किसी को मौका नहीं मिलता। पार्टी नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि हम गठबंधन करेंगे, मगर अपने कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे।”

बता दें कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) मिलकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार 22 अगस्त को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘दोनों पार्टियां राज्य की सभी 90 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी। हमें उम्मीद है कि हम फिर से सत्ता में आएंगे। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।’

–आईएएनएस

आरके/सीबीटी