पटना, 22 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार गड़ेरिया मोर्चा संगठन का विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के पटना स्थित कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में वीआईपी में विलय हो गया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पाल ने अपने सैकड़ों सहयोगियों के साथ वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की।
पार्टी में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने दावा किया कि बिहार में बदलाव होकर रहेगा। हम सभी मिलकर इसके बदलाव के लिए कार्य करेंगे। बिहार का गौरवशाली अतीत रहा है।
मिलन समारोह में आए लोगों का स्वागत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि अगर किसी को जानना है तो उसके अतीत को जानिए और समझिए। मैं भी गरीब परिवार से आता हूं और गरीबी का अनुभव किया है। अपने समाज के लोगों के कल्याण के लिए संघर्ष कर रहा हूं। जिन्हें मौका नहीं मिला है, उसे मौका मिले, इसी सूत्र को लेकर आगे बढ़ रहा हूं। सभी लोगों को दो वक्त की रोटी मिले, इसी को लक्ष्य बनाकर राजनीति कर रहा हूं।
मुकेश सहनी ने कहा कि मेरी राजनीति समाज के गरीब, पिछड़ों, दलितों, आदिवासी के लिए संघर्ष करना है। आप लोगों के आने से पार्टी की ताकत बढ़ी है। आप लोगों के सहयोग से बिहार को बदलना है और बिहार में बदलाव आएगा।
वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में संतोष पाल के अलावा अशोक पाल, डॉ. धनजी पाल, पंकज पाल, सुधीर पाल, डॉ. शंभु पाल, कृपाल पाल प्रमुख रहे।
संतोष पाल ने कहा कि उन्होंने अपने तमाम समर्थकों के साथ वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की है। वीआईपी एक ऐसी पार्टी है, जिसकी नीतियां गरीबों, पिछड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करूंगा।
–आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम