33वें ओलंपिक खेलों के चीनी प्रतिनिधिमंडल से मिले शी चिनफिंग

बीजिंग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मंगलवार को पेइचिंग के जन वृहत भवन में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

उन्होंने बल देकर कहा कि पेरिस ओलंपिक में, आप लोगों ने एकजुट होकर विदेश में आयोजित ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में चीन की भागीदारी के इतिहास में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए जबरदस्त मेहनत की। आप लोगों ने अपनी मातृभूमि और लोगों के लिए सम्मान जीता। सीपीसी केंद्रीय समिति और राज्य परिषद की ओर से मैंने विजयी वापसी पर सभी का स्वागत किया, सभी को हार्दिक बधाई दी और राष्ट्रीय खेल जगत के सभी कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल की उत्कृष्ट उपलब्धियां न केवल चीन के खेल उद्योग के विकास और प्रगति की एक केंद्रित अभिव्यक्ति हैं, बल्कि चीन के आधुनिकीकरण अभियान की उपलब्धियों की प्रतीक भी हैं, जो नए युग में चीन की शक्ति को पूरी तरह से प्रदर्शित करती हैं। चीन के विश्व की खेल शक्तियों और ओलंपिक शक्तियों में शामिल होने का मूल कारण यह है कि हमारे देश की व्यापक राष्ट्रीय ताकत में वृद्धि जारी है।

उन्होंने कहा कि चीन ने खेल प्रतियोगिता प्रशिक्षण के लिए उन्नत तकनीकी सहायता और ठोस सामग्री सहायता प्रदान की है, विभिन्न क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक अच्छा विकास वातावरण और व्यापक जन आधार भी बनाया है। हमें जन-केंद्रित खेलों का सख्ती से विकास करना जारी रखना चाहिए, राष्ट्रीय फिटनेस और राष्ट्रीय स्वास्थ्य के गहन एकीकरण को बढ़ावा देना चाहिए और खेल शक्ति और स्वस्थ चीन के निर्माण के लक्ष्य की ओर बढ़ना जारी रखना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/