चीन के नेतृत्व में संशोधित यात्री कार बाह्य सुरक्षा का अंतर्राष्ट्रीय मापदंड जारी

बीजिंग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। नए संशोधित सड़क वाहन-यात्री कार बाह्य सुरक्षा का अंतर्राष्ट्रीय मापदंड (आईएसओ 2958:2024) हाल में जारी हुआ। इसका संशोधन चीन के नेतृत्व में किया गया।

यह ऑटोमोबाइल निष्क्रिय सुरक्षा क्षेत्र में चीन के नेतृत्व में पहला आईएसओ अंतर्राष्ट्रीय मानक है। सुरक्षा ऑटोमोबाइल के विकास में एक मुख्य विषय है और अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के शोध का अहम विषय भी है।

दिसंबर 2021 में ऑटोमोटिव सुरक्षा प्रौद्योगिकी और औद्योगिक विकास की श्रेष्ठता को लेकर चीन ने आईएसओ के अधीनस्थ सड़क वाहन तकनीकी आयोग (आईएसओ/टीसी 22) में यात्री कार बाहरी सुरक्षा के अंतर्राष्ट्रीय मापदंड (आईएसओ 2958:1973) में संशोधन करने का मसौदा प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

18 फरवरी 2022 को इस परियोजना की आधिकारिक स्थापना की गई। चीन ने इस परियोजना की जिम्मेदारी निभाई। जर्मनी, फ्रांस और मलेशिया आदि देशों ने इसमें भाग लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/