भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को सभी बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों से कार्डलेस (कार्डरहित) नकद निकासी सुविधा को देशभर के बैंकों के सभी एटीएम में उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही आरबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क के साथ एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) एकीकरण की सुविधा देने का भी निर्देश दिया है।
आरबीआई ने कहा कि जब ऐसे लेनदेन में यूपीआई का उपयोग किया जाएगा उसका निपटान एनएफएस / एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा। आरबीआई ने यह भी कहा है कि यह सुविधा बिना शुल्क के देनी होगी और ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। केन्द्रीय बैंक ने कह कि इस मामले में भी असफल लेनदेन के लिए ग्राहक के मुआवजे से संबंधित अन्य सभी निर्देश लागू रहेंगे।