यूक्रेन की राजधानी पर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल हमला

कीव,18 अगस्त (आईएएनएस)। रूस ने रविवार तड़के यूक्रेन की राजधानी पर बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी, जिसमें किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं है। कीव सिटी सैन्य प्रशासन ने बयान जारी करते हुए यह जानकारी साझा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5 बजे कीव में बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई, लेकिन उन्हें शहर के बाहरी इलाके में ही रोक दिया गया।

बयान में कहा गया, “यह अगस्त में राजधानी पर तीसरा बैलिस्टिक हमला है, वहीं खास बात यह है कि प्रत्येक हमले के बीच छह दिनों का अंतराल है।”

शहर के सैन्य प्रशासन ने कहा कि, “दो घंटे बाद रूसी सेना ने दक्षिण दिशा से कीव के खिलाफ क्रूज मिसाइलें दागी लेकिन मिसाइलों को वायु रक्षा द्वारा नष्ट कर दिया गया।”

इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक ने कहा था कि रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन का ऑपरेशन दोनों देशों के बीच संभावित शांति वार्ता से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा, यूक्रेन को रूसी क्षेत्रों पर कब्जा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

यूक्रेन ने 6 अगस्त को कुर्स्क क्षेत्र में सैन्य अभियान शुरू किया।

हालांकि जवाब में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूस की सीमा पर यूक्रेन के हमलों को “वाजिब जवाब” दिया जाएगा। रूसी सेना का प्राथमिक कार्य रूसी क्षेत्रों से यूक्रेनी बलों को हटाना है।

–आईएएनएस

एकेएस/एएस