नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के राज्य से हर दो घंटे की कानून व्यवस्था रिपोर्ट मांगे जाने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि यह फैसला यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड पर भी लागू होता है?
उन्होंने कहा कि हम यह जानना चाहते हैं और अगर यह लागू होता है तो क्या यह मणिपुर पर भी लागू होगा, दो घंटे में यूपी, मणिपुर और उत्तराखंड से खबरें आ जाए, तो केंद्र सरकार क्या कार्रवाई करेगी, यह भी बताएं।
मुदा घोटाले पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि हम कर्नाटक के सीएम से इस्तीफा क्यों मांग रहे हैं, क्योंकि बीजेपी के राज्यपाल बीजेपी के एजेंट बनकर बीजेपी का खेल खेलते हैं और हमारे मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दें। ऐसा कैसे हो सकता है, जिस योजना के तहत सरकार से जमीन की अदला-बदली की गई, वह 2020 में बीजेपी सरकार की योजना थी, तो क्या वो भ्रष्ट योजना थी?
चंपई सोरेन के भाजपा से संपर्क को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि चंपई सोरेन के भाजपा से संपर्क को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ती रहती हैं। लेकिन, जब ऐसा होता ही नहीं है तो हम इस पर क्या कह सकते हैं।
उमर अब्दुल्ला के अनुच्छेद 370 की बहाली पर दिए गए बयान को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि यह उनकी पार्टी का फैसला है और हम उनकी पार्टी के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का रास्ता साफ होने के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बहुत अच्छा फैसला है और हम इसका स्वागत करते हैं तथा इस तरह की आतंकी घटनाओं में शामिल सभी लोगों को तभी सजा मिलेगी, जब उसका प्रत्यर्पण होगा।
–आईएएनएस
आरके/एबीएम