उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 20222 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा सभी पार्टियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। हालांकि, प्रत्याशियों की घोषणा में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए अन्य विपक्षी दलों से आगे चल रही है। 403 में से अब तक 384 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा एनडीए से कर दी गई है। इसके बावजूद अभी तक 19 प्रत्याशियों के नाम तय नहीं हो सके हैं।
इस वजह से अहम हैं यह सीटें
भाजपा जिन 19 सीटों की घोषणा नहीं कर पाई है वह सीटें दो कारणों से महत्वपूर्ण है। पहला प्रधानमंत्री मोदी और दूसरी मुख्यमंत्री योगी के क्षेत्र वाराणसी और गोरखपुर इलाके की सीटें हैं। दूसरी सहयोगी दलों निषाद पार्टी और अपना दल (एस) की मजबूत दावेदारी है। भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र की चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाने का इंतजार है। इनमें से आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट, मऊ की मऊ सदर सीट, सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ और कुशीनगर की रामकोला सीट बताई जा रही है। रामकोला से वर्तमान में सुभासपा के विधायक हैं। शोहरतगढ़ अद (एस) के पास रही है।