दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किआ इंडिया की कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ ने बाजार में तहलका मचा दिया है। किआ इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसकी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट ने बाजार में उतारे जाने के एक साल से भी कम समय में एक लाख की कुल बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने एक बयान में यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान, यह कार देश में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी बन गयी।
किआ कि बिक्री के सामने कोरोना सुस्त
कंपनी ने बताया कि सितंबर 2020 में पेश की गयी सोनेट अपने वर्ग में एक बेहद सफल उत्पाद के रूप में उभरी है, और उसने इस वर्ग में लगभग 17 फीसदी और किआ की कुल बिक्री में 32 प्रतिशत का योगदान दिया है। किआ इंडिया के कार्यकारी निदेशक (ईडी) और मुख्य बिक्री और व्यापार रणनीति अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा कि सोनेट को जब बाजार में पेश किया गया था तब वाहन उद्योग कोविड-19 महामारी की शुरुआत के साथ इतिहास में सबसे खराब आर्थिक मंदी का सामना कर रहा था। उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल सितंबर में सभी बाधाओं के बावजूद सोनेट को पेश किया था, और यह कहना गलत नहीं होगा कि इसने भारत में किआ की सफलता की कहानी को नए सिरे से लिखा है।