नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। रियल्टी फर्म ‘पारसनाथ डेवलपर्स’ की सहायक कंपनी ‘पारसनाथ लैंडमार्क डेवलपर्स’ के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजीव जैन को दिल्ली पुलिस ने 60 किलोमीटर का लंबी पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
शाहदरा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, संजीव जैन को शनिवार को शाहदरा की एसटीएफ टीम ने आईजीआई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया। उन पर राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष उपस्थित न हो पाने के कारण गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुरेंद्र चौधरी ने एक बयान में कहा कि संजीव जैन के खिलाफ वारंट रजत बब्बर द्वारा दायर एक मामले के संबंध में जारी किए गए थे।
बयान में आगे कहा गया है कि “शाहदरा थाने में संजीव जैन के खिलाफ राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के चार गैर-जमानती वारंट और एक जमानती वारंट लंबित थे।”
बयान में कहा गया है कि संजीव जैन को रविवार को आयोग के समक्ष पेश किया गया।
–आईएएनएस
एएस/