जगदलपुर (छत्तीसगढ़), 1 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को महतारी वंदन योजना की छठी किस्त जारी की और महतारी वंदन ऐप लॉन्च किया।
मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में राज्य की 70 लाख महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए रिमोट का बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की छठी किस्त उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की। इस मौके पर ऐप लॉन्चिंग के अलावा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का भी हुआ शुभारंभ हुआ। सीएम ने 3,061 महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोज़गार के लिए 100 करोड़ रुपये के ऋण का भी वितरण किया।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मौजूद थीं। उन्होंने जगदलपुर रवाना होने से पहले रायपुर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं को बताया कि महतारी वंदन योजना से जुड़ी ऐसी महिलाएं जिनका निधन हो चुका है, उनका नाम हटाया जाएगा। इसके लिए सूची तैयार की जा रही है। नये नाम जोड़ने के संबंध में उन्होंने कहा कि अभी पोर्टल बंद है। विभाग जल्द ही पोर्टल शुरू कर महिलाओं के नाम जोड़ेगा। इसके लिए महिलाएं आवेदन कर सकेंगी।
महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की पात्र विवाहित महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के लिए प्रति माह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
–आईएएनएस
आरके/एकेजे