कृति खरबंदा ने सोशल मीडिया में अपने पति पर बरसाया प्‍यार

मुंबई, 1 अगस्त (आईएएनएस)। अपकमिंग फिल्‍म ‘रिस्की रोमियो’ में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस कृति खरबंदा ने साेशल मीडिया पर एक कविता के जरिए अपने पति अभिनेता पुलकित सम्राट से प्‍यार का इजहार किया है।

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने तस्वीर पर लिखा, ” नींद आ रही है नींद जा रही है पति कमाल है।”

कृति और पुलकित ने इस साल मार्च में दिल्ली एनसीआर के आईटीसी ग्रैंड भारत में शादी की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने मेहमानों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों के व्यंजनों से भरा खास फूड मेन्यू तैयार किया था।

बाद में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें एक प्यारा सा नोट भी था।

शादी से पहले दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। बता दें कि पुलकित की शादी पहले श्वेता रोहिरा से हुई थी।

वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो पुलकित को पिछली बार कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ में देखा गया था। कृति ‘रिस्की रोमियो’ में नजर आएंगी जिसमें वह सनी सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

एक्‍ट्रेस ने हाल ही में सिनेमा में अपने 15 साल पूरे किए हैं। उन्‍होंने इसके लिए दर्शकों और अपने साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया था।

उन्होंने लिखा था, “मैंने पिछले 15 साल एक कलाकार के रूप में बिताए हैं। पहचान पाने के लिए एक शौक के रूप में जो शुरू हुआ था वह धीरे-धीरे एक जुनून में बदल गया। यह एक ऐसा जुनून था, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं था कि वह मेरे अंदर मौजूद है।”

–आईएएनएस

एमकेएस/केआर