वायनाड भूस्खलन : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राहत शिविरों का किया दौरा, पीड़ितों से मिले

वायनाड (केरल), 31 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने बुधवार को केरल के वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए स्थापित राहत शिविरों का दौरा किया। उन्होंने पीड़ितों से मिलकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें सांत्वना दी।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राहत कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगी। सरकार उनके पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए काम कर रही है।

केरल के वायनाड में मंगलवार तड़के भूस्खलन हुआ था। इस घटना में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के लिए दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वायनाड की घटना पर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में चर्चा के दौरान संवेदना प्रकट की। उन्होंने केरल की वाम मोर्चा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि मैं सदन के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को केरल सरकार को अर्ली वार्निंग भारत सरकार की ओर से दी गई थी। फिर 24 और 25 जुलाई को भी चेतावनी दी गई थी।

उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को बताया गया था कि 20 सेंटीमीटर से ज्यादा वर्षा होगी, लैंडस्लाइड होने की संभावना है, मिट्टी भी गिर सकती है और लोग दबकर मर भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस वार्निंग को पढ़ती, इन पर काम करती तो नुकसान कम किया जा सकता था।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे