कम लागत में अपने ज्वेलरी कारोबार को दे सकते हैं रफ्तार, ऑल इंडिया ज्वेलरी शो में मिलेगा आपको मौका, करना होगा सिर्फ यह काम

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर के यशोभूमि प्रदर्शनी केंद्र द्वारका दिल्ली मे एक साल मे 2 ऑल इंडिया ज्वेलरी शो (Aijs) होने जा रहे है । पहले सीजन का पहला शो 1-2-3 मार्च 2025 व दूसरे सीजन का दूसरा शो 12-13-14 सितंबर 2025 को आपकी एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह शो खासतौर पर ज्वेलरी के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए है। इसमें कम लागत में अपना कारोबार बढ़ाने के अवसर मिल सकता है। इस शो मे कुशल एवं अनुभवी कंपनियों की सेवाएं ली जा रही है।

दाम आधा व्यापार ज्यादा

योगेश सिंघल चेयरमैन, ऑल बुलियन & ज्वेलर्स एसोसिएशन कूचा महाजनी चांदनी चौक दिल्ली ने देशभर के ज्वेलरों से अपील करते हुए कहा कि यह शो आपका अपना शो होगा जिसमें सभी स्टॉल एक जैसे बनाये जायेंगे। यह शो एक अनूठा शो होगा जो एक मिशाल कायम करेगा। इस शो का उद्देश्य “दाम आधा व्यापार ज्यादा” होगा। उन्होंने कहा कि यह शो केवल बी टू बी शो होगा और नौ प्रॉफिट नौ लॉस के आधार पर किया जायेगा यानी ऑर्गेनाइजर भी आप और एग्जिबीटर भी आप होंगे। एसोसिएशन केवल मध्यस्थता का कार्य करेगी और आपको कम पैसे खर्च करके ज्यादा व्यापार कराने का प्रयास करेगी।

कुछ इस तरह होगा एग्जिबिशन सेंटर

आगामी 1-2-3 मार्च 2025 शनिवार, रविवार,सोमवार को ऑल इंडिया ज्वेलरी शो (Aijs) यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर द्वारका दिल्ली मे होने जा रहा है। ग्लेमबॉक्स टीम और एबीजेए टीम द्वारा एग्जिबिशन सेंटर का बारीकी से निरीक्षण किया गया और हॉल 1बी बुक कर दिया गया है। यह हॉल तकरीबन 4100 स्क्वायर मीटर का है। यह दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक सुविधाओं से लैस एग्जिबिशन सेंटर है। एग्जिबिशन हॉल के ठीक सामने मेट्रो स्टेशन का एंट्री- एक्जिट गेट है और एयरपोर्ट भी बिलकुल नजदीक है।

पार्किंग और रेस्ट्रोरेंट की भी सुविधा

तीन लेवल की पार्किंग बी-1, बी-2, बी-3 मे 5-6 हजार गाड़िया खड़ी करने की जगह है। पार्किंग मे लगी किसी भी लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर पर स्तिथ एग्जिबिशन हॉल मे आसानी से एंट्री की जा सकती है। दूसरा आपकी गाड़ी एग्जिबिशन हॉल के बाहर गेट तक आ सकती है जिस प्रकार आप फाइव स्टार होटल के गेट पर उतरते है। इस हॉल की एंट्री-एक्जिट एक गेट से ही होगी। एग्जिबिशन हॉल के ऊपर बहुत बड़ा रेस्टोरेंट है।

असुविधा से बचाने के लिए की यह तैयारी

यशोभूमि एग्जिबिशन सेंटर के गेट नंबर 6 से गाड़ियों की एंट्री-एक्जिट होगी तथा पार्किंग मे खड़ी की जाने वाली गाड़ियों की एक्जिट गेट नंबर 6 व 8 से होगी। असुविधा से बचाने के लिये जगह-जगह बोर्ड लगाएं जायेंगे तथा एआईजेएस की टीशर्ट पहने जानकारी देने वाला स्टाफ खड़ा होगा।

आपको करना होगा यह काम

सिंघल ने बताया कि यशोभूमि द्वारका मे 1-2-3 मार्च 2025 को होने वाले ऑल इंडिया ज्वेलरी शो (Aijs) की सूचनार्थ एक ग्रुप बनाया गया है। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि इस ग्रुप मे केवल बी टू बी एग्जिबीटर को ही जोड़ा जायेगा। देश के किसी भी कोने से आप इस शो में भाग लेने के लिये अथवा जानकारी प्राप्त करने के लिये अपना विजिटिंग कार्ड भेज दे ताकि आपको स्टॉल संबंधित जानकारी देने हेतू (Aijs) ग्रुप मे जोड़ा जा सके। यदि आप यानी कारोबार से जुड़े भाई-बहन इस ग्रुप मे जुड़कर शो मे भाग लेने की जानकारी चाहते है तो निम्न नंबर पर सूचित करे।

इस नंबर पर मिलेगी ज्यादा जानकारी

(+919873182000)
योगेश सिंघल चेयरमैन, ऑल बुलियन & ज्वेलर्स एसोसिएशन कूचा महाजनी चांदनी चौक दिल्ली