नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। 2008 के गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा ने ग्रीष्मकालीन खेलों के इतिहास में भारत के लिए पहला निशानेबाज़ी टीम स्पर्धा मेडल जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत की युवा जोड़ी को बधाई दी है।
मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु और सरबजोत ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया।
बिंद्रा ने एक्स पर लिखा, “मनु और सरबजोत, आपने वह कर दिखाया जो किसी भारतीय निशानेबाजी जोड़ी ने पहले नहीं किया। भारत का पहला ओलंपिक निशानेबाजी टीम पदक। इस क्षण का आनंद लीजिए, आपने इसे हासिल किया है! गर्व है।”
ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं, जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में उनके साथी सरबजोत ने अपना पहला ओलंपिक मेडल जीता।
इस मौके पर पूरा देश दोनों स्टार शूटर्स को बधाई दे रहा है। पेरिस ओलंपिक में तीसरा दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन चौथे दिन की शुरुआत में ही भारत की झोली में मेडल आया है। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या दो हो गई है।
कुल मिलाकर, मनु भाकर ओलंपिक में एक से अधिक व्यक्तिगत पदक जीतने वाली मात्र तीसरी भारतीय बन गईं। उनसे पहले पहलवान सुशील कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के नाम यह उपलब्धि है।
अभिनव बिंद्रा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय थे, जब उन्होंने बीजिंग 2008 में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में बाजी मारी थी।
मनु के पास अब 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी मेडल जीतने का मौका है। अगर वह इस इवेंट में भी मेडल जीत लेती हैं तो यह एक अद्भुत उपलब्धि होगी।
–आईएएनएस
एएमजे