सालों की कड़ी मेहनत रंग लाई: सरबजोत के कोच अभिषेक राणा

चेटेउरौक्स, 30 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय निशानेबाज सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर के साथ मिलकर पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। सरबजोत पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष इवेंट में मेडल नहीं जीत पाए थे, लेकिन उसके तीन दिन बाद ही उन्होंने पिछली निराशा को भुलाते हुए, अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की।

अपने पहले ही ओलंपिक में सरबजोत ने मनु भाकर के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराकर कांस्य पदक जीता।

उनके कोच अभिषेक राणा ने बताया कि सरबजोत की सालों की कड़ी मेहनत आज रंग लाई।

मैच के बाद कोच अभिषेक राणा ने कहा, “यह एक अद्भुत पल है। सालों की कड़ी मेहनत आज रंग लाई। हालांकि हमें स्वर्ण नहीं मिला, लेकिन कांस्य पदक जीतना भी एक महत्वपूर्ण अनुभव है। यहां से हम एक नई यात्रा शुरू करेंगे और अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य रखेंगे।”

पिछले साल सरबजोत ने चीन में हुए एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम इवेंट में स्वर्ण और मिक्स्ड टीम में रजत पदक जीता था। इसके अलावा उन्होंने जूनियर और सीनियर स्तर पर कई अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं।

भारत को पेरिस ओलंपिक में अभी तक दो पदक मिले है, और यह दोनों पदक निशानेबाजी में ही मिले है। इससे पहले मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया था।

–आईएएनएस

एएस/