अदिति भाटिया को कौन सी चीज कर रही ‘पागल’, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

मुंबई, 30 जुलाई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस अदिति भाटिया आज भी लोकप्रिय शो ‘ये है मोहब्बतें’ में मेन लीड रमन कुमार भल्ला की बेटी रूही भल्ला के किरदार से घर-घर में मशहूर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपनी मौजूदा स्थिति को बयां किया।

वीडियो में, एक्ट्रेस अपने घर को शिफ्ट करने की तैयारी कर रही हैं। मूवर्स फर्नीचर और सामान पैक कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”इस समय पागल हो रही हूं।”

अदिति ने हाल ही में नया घर खरीदा, जिसकी कीमत करोड़ों में है। उन्होंने इंटरनेट पर गृह पूजा की फोटो शेयर की। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पारंपरिक तरीके से पूजा पाठ करती हुई नजर आई। इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”आज जो भी मेरे पास है उसकी वजह सिर्फ मेरी मां है। मैं बहुत फालतू के खर्चे करती हूं, लेकिन मेरी मां सब कुछ मैनेज कर लेती हैं, इसीलिए मैं इन्हें थैंक्यू बोलती हूं।”

अदिति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की। उन्होंने सबसे पहले छोटे पर्दे पर सीरियल ‘होम स्वीट होम’ में करिश्मा का रोल अदा किया। वह टीवी सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई साजना’ में तुलसी के किरदार में नजर आईं।

उन्होंने शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म ‘विवाह’ में अमृता राव के बचपन का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ में संजय दत्त की बेटी का किरदार निभाया। ‘द ट्रेन’ में इमरान हाशमी की ऑनस्क्रीन बेटी बनी। इसके अलावा ‘चांस पे डांस’ और ‘सरगोशियां’ जैसी फिल्मों में भी बतौर बाल कलाकार काम किया।

लीड एक्ट्रेस के तौर पर अदिति ने ‘टशन-ए-इश्क’ में काम किया। उन्होंने बबली तनेजा का किरदार निभाया। इसके बाद ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही भल्ला के किरदार में दिखीं।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी