नोएडा में नौकरी दिलाने के नाम पर सवा तीन लाख हड़पे, पैसा वापस मांगने पर गंभीरअंजाम भुगतने की धमकी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में कारोबार के लिए कंपनियों के हॉट डेस्टिनेशन बनने से धोखाधड़ी करने वाले उनके नाम पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर मासूम लोगों को ठगने लगे हैं। यहां तक कि पैसा वापस मांगने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी देते हैं। ऐसा ही एक मामला नोएडा से आया है। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पीड़ित के सवा तीन लाख हड़पने के मामले में महिला समेत दो लोगों के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

तीन साल पहले लिए थे पैसे

मुरादाबाद के मझोला निवासी संदीप चौहान ने बताया कि गौरव सेंगर और प्रिया सेंगर ने नौकरी लगवाने के नाम पर उससे आठ फरवरी 2021 को तीन लाख 25 हजार रुपये लिए। दो लाख 45 हजार रुपये बैंक खाते से ट्रांसफर किए गए, जबकि 80 हजार रुपये पीड़ित ने नकद दिए। दोनों ने अब तक उसकी न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपये वापस कर रहे हैं।

कॉल करने पर मिलती है धमकी

अगर वह दोनों को कॉल करता है तो कॉल पिक नहीं होती। अगर कॉल उठती भी है तो दोनों उससे गाली-गलौज कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हैं। जानकारी के मुताबिक नामजद आरोपियों की कंपनी नोएडा के सेक्टर-18 में है। पीड़ित का कहना है कि नौकरी के लिए उसने दोस्तों और बैंक से ऋण लेकर आरोपियों को पैसे दिए थे।