जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स की टीम ने बनाया नया कीर्तिमान

लद्दाख, 29 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स की एक टीम ने कर्नल हेम चंद्र सिंह के नेतृत्व में, लद्दाख के त्सो मोरारी क्षेत्र में स्थित चामसार (6,630 मीटर) और लुंसर (6,666 मीटर) पर्वतों की चढ़ाई में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।

इस टीम ने महज तीन दिनों में ही दोनों चोटियों को फतह कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उल्लेखनीय है कि इन पर्वतों पर पिछले 14 वर्षों से कोई भी चढ़ाई नहीं की गई थी। इस उपलब्धि पर टीम ने जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स और भारत माता की जय के नारे लगाए।

जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड विंटर स्पोर्ट्स में साहसिक गतिविधियों के कई विकल्प एक ही स्थान पर उपलब्ध कराए जाते हैं। संस्थान का संचालन एक कार्यकारी परिषद द्वारा किया जाता है, जिसमें राज्य और केंद्र के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। रक्षा मंत्री और जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल क्रमशः संस्थान के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हैं। संस्थान का नेतृत्व कर्नल रैंक के एक सैन्य अधिकारी द्वारा किया जाता है।

संस्थान एवं उसके उप-केंद्रों ने निम्नलिखित पाठ्यक्रम आयोजित किए हैं- बेसिक पर्वतारोहण पाठ्यक्रम, एडवांस पर्वतारोहण पाठ्यक्रम, मेथड ऑफ इंस्ट्रक्शन (एमओआई), एडवेंचर कोर्स, स्पेशल एडवेंचर, रेस्क्यू कोर्स, बेसिक स्कीइंग कोर्स, इंटरमीडिएट स्कीइंग कोर्स और एडवांस स्कीइंग कोर्स।

–आईएएनएस

एएस/