‘ट्वीट के अलावा तेजस्वी को कुछ नहीं आता’, तेजस्वी के ट्वीट पर मंगल पांडेय का पलटवार

पटना, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर तेजस्वी यादव के ट्वीट पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पलटवार किया। मंगल पांडेय ने कहा कि तेजस्वी को ट्वीट के अलावा कुछ नहीं आता है, वे केवल ट्वीट करते हैं।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव न तो कभी विधानसभा की प्रक्रिया में शामिल होते हैं और न ही अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को निभाते हैं। तेजस्वी को जब सरकार में आने का मौका मिला, तब भी उन्होंने जन कल्याण का कोई काम नहीं किया। जनता उनके चरित्र को अच्छे से समझ गई है। यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में जनता ने उन्हें महज चार सीट पर पहुंचा दिया और आने वाले विधानसभा चुनाव में राजद डबल डिजिट में भी नहीं पहुंचेगी।

पटना हाई कोर्ट के आरक्षण के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने से इनकार करने के सवाल पर मंगल पांडेय ने कहा कि मुझे इस चीज की अभी जानकारी नहीं है। जानकारी होने के बाद कुछ बोलूंगा।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा था कि हर जिले से आ रही चीख़ और गोलियों की आवाज। ये है बिहार में डबल इंजन एनडीए का महा चौपट राज।

उन्होंने आगे लिखा था, बिहार में चहुंओर से आ रही चीखें, गोलियों की आवाजें, लहू से लथपथ सड़कें और गलियां एवं खून से सने अख़बार दर्शा रहे है कि प्रदेश में महामंगलराज है। एनडीए के लिए मंगलराज की यही वास्तविक परिभाषा है। उन्होंने पोस्ट में 53 आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया था।

–आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी