नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे तीन विद्यार्थियों की मौत पर एक अन्य छात्र ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया है।
यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र किशोर कुशवाहा ने कहा, “मैंने 26 जून को कोचिंग संस्थान के बेसमेंट को लेकर लेकर शिकायत की थी। अपनी शिकायत में कहा था कि संस्थान को मरम्मत की आवश्यकता है। यह जर्जर अवस्था में है। यहां बारिश के मौसम में जलभराव की संभावना है। मेरी शिकायत को नगर निगम को भेज दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद मैंने 15 जुलाई को फिर से याद दिलाया, लेकिन फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद मैंने 22 जुलाई को फिर से रिमांइडर भेजा, मगर इसके बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।”
छात्र ने कहा, “जिस तरह से छात्रों को जान गंवानी पड़ी है, वह दुखद है। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। लेकिन मैं एक बात कहना चाहूंगा कि अगर समय रहते मेरी शिकायत पर संज्ञान लिया गया होता और एमसीडी की ओर से कोचिंग संस्थान में मरम्मत कर दी गई होती, तो इनकी जान बच जाती। आज हमें ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। सिर्फ दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में ही नहीं, बल्कि कई शिक्षण केंद्रों में, जहां बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान हैं, बेसमेंट में लाइब्रेरी और कक्षाएं संचालित होती हैं। यह बेसमेंट जर्जर अवस्था में है। उसे मरम्मत की आवश्यकता है, लेकिन इसके बावजूद वहां कक्षाएं संचालित हो रही हैं। नियमों के मुताबिक, ऐसे कोचिंग संस्थानों को ध्वस्त कर दिया जाना चाहिए, लेकिन यहां छात्रों की जान को जोखिम में डालते हुए कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसके लिए कोचिंग संस्थान नगर निगम को मोटी रकम तक देते हैं।”
छात्र ने आगे कहा, “मैं यही कहना चाहूंगा कि पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल है, वहां पर जो भी शिकायतें लोगों द्वारा दर्ज कराई जाती है, उसे संज्ञान में लिया जाना चाहिए। मैंने आज से एक महीने पहले शिकायत की थी। अगर मेरी शिकायत पर संज्ञान लिया गया होता, तो आज इन छात्रों को अपनी जान ना गंवानी पड़ती। यह लापरवाही प्रशासन की है। मैं यही कहूंगा कि प्रशासन को छोटी-सी छोटी शिकायत पर भी फौरन कार्रवाई करनी चाहिए।”
बीते दिनों यानी शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई। इसे लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही की वजह से छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और यह भी कहा है कि जो भी आरोपी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
–आईएएनएस
एसएचके/एसकेपी