मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, उज्जैन में मंदिरों तक पहुंचा पानी

भोपाल, 29 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी है। कहीं रुक-रुक कर तो कहीं बीच में तेज बारिश हो रही है। नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। उज्जैन में शिप्रा का जलस्तर बढ़ने से कई मंदिरों तक पानी पहुंच गया है। यहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

राज्य के कई हिस्सों में बीते चार दिनों से बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में जबलपुर सहित राज्य के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं बीच में एक दिन बारिश कमजोर पड़ सकती है, मगर उसके बाद फिर बारिश अपना असर दिखाएगी।

उज्जैन और आसपास के इलाकों में हुई बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते नदी का पानी मंदिरों के करीब पहुंच गया है।

सावन का सोमवार होने के कारण बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं और वह शिप्रा में स्नान तथा पूजा अर्चना भी कर रहे हैं। वहीं जलस्तर बढ़ने से सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं और वहां पर सुरक्षा बल के जवान मौजूद हैं। यह लगातार श्रद्धालुओं को चेतावनी दे रहे हैं कि नदी में न जाएं।

इसी तरह राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है और नदी नाले उफान पर हैं जिसके चलते बांधों का भी जलस्तर बढ़ गया है। इसी के चलते कोलार, बरगी, सतपुड़ा, सहित कई बांधों से पानी छोड़ भी जा रहा है। शाजापुर में तो निचली बस्तियों में पानी भर गया है और घरों में भी एक से दो फीट पानी भरा हुआ है।

वहीं राजधानी में सोमवार को बारिश का दौर थमा हुआ है मगर बादल छाए हुए हैं।

–आईएएनएस

एसएनपी/एसकेपी