चीनी राष्ट्रीय सेवानिवृत्त सैनिक संबंधी कार्य सम्मेलन आयोजित

बीजिंग, 29 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सेवानिवृत्त सैनिक संबंधी कार्य सम्मेलन सोमवार को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने महत्वपूर्ण निर्देश दिया, पुरस्कार मिलने वाले विभागों व व्यक्तियों को बधाई दी और सेवानिवृत्त सैनिक संबंधी कार्य में लगे कर्मचारियों को स्नेहपूर्ण अभिवादन दिया।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिक पार्टी और देश की कीमती संपत्ति हैं और चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाने के महत्वपूर्ण शक्ति भी हैं। सेवानिवृत्त सैनिक संबंधी कार्य देश में सुधार, विकास व स्थिरता और सेना को मजबूत बनाने से संबंधित हैं। नए युग और नई यात्रा में इस कार्य में नई उपलब्धियां हासिल होंगी।

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि चीनी शैली के आधुनिकीकरण की आवश्यकता और सेवानिवृत्त सैनिकों की इच्छा साकार करने के साथ संगठनात्मक प्रबंधन प्रणाली, कार्य प्रणाली और नीतिगत प्रणाली में सुधार करना चाहिए, ताकि सेवानिवृत्त सैनिक समाज में सम्मान पाने वाला व्यक्ति बन सके।

आशा है कि व्यापक सेवानिवृत्त सैनिक चीनी शैली के आधुनिकीकरण से मजबूत देश का निर्माण करने और राष्ट्रीय पुनरुत्थान का कार्य बढ़ाने में नया और अधिक योगदान देंगे।

चीनी स्टेट कौंसुलर शन यीछिन ने सम्मेलन में शी चिनफिंग का निर्देश पढ़ा और भाषण दिया। उन्होंने कहा कि शी चिनफिंग के निर्देश में सेवानिवृत्त सैनिकों पर बड़ा ध्यान दिया गया। हमें देश और सेना को मजबूत बनाने, सेवा व गारंटी स्तर उन्नत करने और जोखिम की रोकथाम करने में नई जिम्मेदारी निभानी होगी।

गौरतलब है कि पूरे चीन में 397 सेवानिवृत्त सैनिकों, 100 विभागों और 80 व्यक्तियों को पुरस्कार मिले।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/