अदाणी टोटल गैस का मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़ा

अहमदाबाद, 29 जुलाई (आईएएनएस)। देश की बड़ी गैस वितरण कंपनियों में से एक अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) की ओर से सोमवार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं। कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान आय सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 1,237 करोड़ रुपये हो गई है।

अप्रैल से जून की अवधि में कंपनी का ईबीआईटीडीए 21 प्रतिशत बढ़कर 308 करोड़ रुपये हो गया है और वॉल्यूम में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

कंपनी ने बताया कि सीएनजी स्टेशन की संख्या बढ़कर 559 हो गई है। कंपनी ने इस तिमाही में 12 नए सीएनजी स्टेशन जोड़े हैं। नेटवर्क में बढ़त होने के कारण मल्टीपल ज्योग्राफिकल एरिया (जीए) में सालाना आधार पर सीएनजी वॉल्यूम में 20 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

इस तिमाही में कंपनी की ओर से दिए जाने वाली घरेलू पीएनजी कनेक्शन की संख्या 38,165 बढ़कर 8.58 लाख हो गई है। इंडस्ट्रियल और कमर्शियल कनेक्शन की संख्या 211 बढ़कर 8,542 हो गई है।

अदाणी टोटल गैस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश पी मंगलानी ने कहा कि इस तिमाही ने कंपनी को नियामक से जालंधर जीए के लिए ऑथराइजेशन ट्रांसफर लेटर मिल गया है। नया एरिया मिलने से कंपनी की वॉल्यूम में अधिक तेजी आएगी।

मंगलानी ने आगे कहा कि कंपनी के ईवी चार्जिंग स्टेशन की संख्या 1,000 को पार गई है और फिलहाल कंपनी द्वारा 1,212 ईवी चार्जिंग स्टेशन का संचालन अलग-अलग लोकेशन पर किया जा रहा है।

कंपनी की ओर से आगे कहा गया कि 15 राज्यों में 740 से ज्यादा ईवी चार्जिंग प्वाइंट्स बन रहे हैं।

कंपनी के 53 जीए में से 34 का स्वामित्व एटीजीएल के पास है और बाकी 19 का स्वामित्व इंडियन ऑयल-अदाणी गैस प्राइवेट लिमिटेड (आईओएजीपीएल) की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले ज्वाइंट वेंचर अदाणी टोटल गैस लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास है।

–आईएएनएस

एबीएस/एसकेपी