जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत

श्रीनगर, 27 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। एक अधिकार ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना किश्तवाड़-सिमथान मार्ग पर अरशान डक्सम के पास हुई। मृतकों में पांच बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।

दुर्घटना में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई।

यह सड़क कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले को जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले से जोड़ती है।

एक अधिकारी ने बताया, “वाहन माडवा किश्तवाड़ से आ रहा था। शवों का पोस्टमार्टम कोकरनाग कस्बे के एक अस्पताल में किया जाएगा।”

–आईएएनएस

एकेजे/