जम्मू-कश्मीर में बिछा इन्फ्रास्ट्रक्चर का जाल, विकसित भारत के सपने को साकार करेगा बजट : अर्जुन राम मेघवाल

जम्मू, 27 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने जो बजट पेश किया है वो विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करेगा।

उन्होंने कहा कि इस बजट में देश के विकास की मजबूत नींव रखी गई है। भारत की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने को लेकर बड़े कदम उठाए गए हैं। बजट में सभी राज्यों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इन्फ्रास्ट्रक्चर का जाल बिछाया जा रहा है। रेल, रोड, हाईवे के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मुद्रा लोन को दस लाख से बढ़ाकर बीस लाख किया गया है। इसके साथ विभिन्न सेक्टर में विकास के काम किये जा रहे हैं।

राघव चड्डा के जीएसटी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उनको जीएसटी की समझ नही है। उनको पता ही नहीं है कि जीएसटी का कलेक्शन कितना बढ़ रहा है। पिछले कुछ सालों में जीएसटी का कलेक्शन बढ़ा है। उनको पूरी समझ नहीं है।

विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के दौरान नकारात्मक प्रचार किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आ जाएगी तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा। जनता सब समझ रही है। संविधान को कोई भी समाप्त नहीं कर सकता। हमारे देश में सब कुछ संविधान के मुताबिक चल रहा है। विपक्ष इस तरह की सियासत में सफल नहीं होगा।

बता दें कि मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था। जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव और राज्य का दर्जा बहाल करने की राजनीतिक दलों की मांग रही है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भारत के चुनाव आयोग और केंद्र को सितंबर तक चुनाव कराने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय समयसीमा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में इस साल सितंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

–आईएएनएस

एकेएस/एसकेपी