विहिप की दो दिवसीय बैठक में धर्मांतरण, मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

जोधपुर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से राजस्थान के जोधपुर में शुरू होने जा रही है। विश्व हिंदू परिषद और इससे जुड़े बजरंगदल और दुर्गा वाहिनी जैसे संगठनों से जुड़े देशभर के महत्वपूर्ण पदाधिकारी इस दो दिवसीय बैठक में धर्मांतरण पर रोक, मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति और जनसंख्या असंतुलन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करके भविष्य के कार्यक्रमों की योजना बनाएंगे।

केंद्रीय प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने बताया कि बैठक में संगठन की दृष्टि से बने, देशभर के सभी 45 प्रांतों से विहिप, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति से जुड़े लगभग 340 केंद्रीय, प्रांतीय व क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। जोधपुर शहर के रातानाड़ा रोड स्थित माहेश्वरी जन उपयोगी भवन में आयोजित इस बैठक में भारत के बाहर के देशों से भी परिषद के दर्जन भर पदाधिकारी भाग लेंगे।

एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए विहिप नेता ने यह भी बताया कि बैठक में धर्मांतरण पर रोक, मंदिरों की सरकारी नियंत्रण से मुक्ति, जनसंख्या असंतुलन, स्वरोजगार, स्वावलंबन, सेवा, समरसता, गौरक्षा, शरणार्थी हिंदुओं को नागरिकता की प्रगति की समीक्षा और कुंभ की तैयारियों के साथ ही महिला सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन व हिन्दू जीवन मूल्यों पर निरंतर होते आघातों के विषय में चर्चा होगी।

विहिप महामंत्री ने कहा कि आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विश्व हिंदू परिषद की स्थापना को 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में विहिप के षष्टिपूर्ति वर्ष के समापन कार्यक्रमों की कार्ययोजना भी इस बैठक में बनाई जाएगी।

–आईएएनएस

एसटीपी/आरके