अजमेर, 26 जुलाई (आईएएनएस)। तीन सिंधी पाकिस्तानी भाई-बहनों को भारत की नागरिकता मिली है। यह परिवार पिछले कई सालों से राजस्थान के अजमेर में रह रहा था।
राजस्थान के अजमेर में रहने वाले तीन सिंधी पाकिस्तानी भाई-बहनों को भारत की नागरिकता दी गई है। भारत की नागरिकता मिलने पर परिवार के सदस्य काफी खुश हैं।
एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने तीनो भाई-बहनों को नागरिकता प्रमाण पत्र दिया। तीनों भाई बहन महेश सोनी, नील कंवल व दिनेश सोनी प्रमाण पत्र मिलने से काफी खुश हैं और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। करीब 45 साल पहले इनके पिता स्वर्गीय हंसराज ने रामा देवी से शादी की थी। ये परिवार पिछले 15 साल से राजस्थान के अजमेर में रह रहा था। इससे पहले 2019 में बड़े भाई को भारत की नागरिकता मिल चुकी है।
अजमेर के एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया, “गृह विभाग से हमें तीन नागरिकता संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त हुए। उनको बुलाकर भारत की नागरिकता का प्रमाणपत्र दिया गया। इनके माता-पिता और एक बड़े भाई को पहले नागरिकता मिल चुकी है। मूल रूप से ये लोग पाकिस्तानी हैं और 15 सालों से अधिक समय से भारत में रह रहे हैं। इनकी माता रामा देवी भारत की थी, जिन्होंने पाकिस्तान में शादी की थी। अब इनको वोट डालने का अधिकार मिल गया और ये सरकार की नीतियों के पक्ष-विपक्ष में वोट कर सकते हैं।
नागरिकता प्राप्त करने वाले एक लाभार्थी दिनेश सोनी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया, “इसके लिए हमें करीब 20 साल से इंतजार करना पड़ा। केंद्र की मोदी सरकार ने कारगिल दिवस के शुभ अवसर हमें नागरिकता देकर तोहफा दिया है। अब हम राष्ट्रधर्म को सर आंखों पर रखेंगे और दिल से सम्मान करेंगे।”
–आईएएनएस
एससीएच/एसकेपी