करनाल, 25 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा की करनाल शुगर मिल ने तकनीकी दक्षता के मामले में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह अगस्त में मिल को पुरस्कृत करेंगे।
करनाल सहकारी चीनी मिल के राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकि दक्षता की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित होने पर गुरुवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक हरविंद्र कल्याण वीरवार ने मिल प्रशासन और किसानों को बधाई तथा शुभकामनाएं दीं और खुशी जाहिर की कि करनाल शुगर मिल से जुड़ने वाले करीब 80 प्रतिशत किसान उनके घरौंडा निर्वाचन क्षेत्र से हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह मिल इसी प्रकार से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए रखेगी।
विधायक ने कहा, “शुगर मिल के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। समय-समय पर कई बार करनाल शुगर मिल को अवार्ड मिले हैं। इस वर्ष भी तकनीकी दक्षता में वह पहले नंबर पर आई है। पूरे मिल प्रशासन और किसान भाइयों को मैं बहुत बधाई देता हूं। सभी मिलकर एक परिवार की तरह काम को आगे बढ़ाते हैं। जब से करनाल शुगर मिल की क्षमता बढ़ी है, तब से किसान भाइयों को भी बहुत सहूलियत मिली है। मनोहर लाल जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए बहुत ही कठिन समय में शुगर मिल का प्रस्ताव आगे बढ़ाकर मिल को बड़ा करने का काम किया, जिसका लाभ आज पूरे क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।”
भाजपा विधायक ने आगे कहा, “आने वाले समय में शुगर मिल का मुनाफा ज्यादा से ज्यादा हो सके, उसके लिए काम किया जाएगा – चाहे इसके लिए मील को एथेनॉल प्लांट से जोड़ना हो, या अन्य चीजें। प्लांट का मुनाफा बढ़ता है, तो उसका लाभ सभी को मिलता है। अगस्त में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री करनाल की शुगर मिल को अवार्ड देंगे।”
किसान नेता रत्न मान ने बताया, “किसानों और मिल मैनेजमेंट की संयुक्त मेहनत से आज यह इनाम मिला है। इसको लेकर हम अपने संगठन ‘भारतीय किसान यूनियन’ की तरफ से मिल प्रशासन और किसान भाइयों को बधाई देते हैं।”
किसान नेता सुरेंद्र सागवान ने बताया, “मिल प्रशासन और किसानों की मिली-जुली मेहनत की वजह से हमारी शुगर मिल तकनीकी दक्षता में प्रथम आई है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। पहले शुगर मिल घाटे में थी, लेकिन इस बार यह बहुत अच्छे मुनाफे में गई है। मिल के अंदर अच्छे सुधार होने से किसान बहुत खुश हैं।”
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे