नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर में करंट लगने से यूपीएससी छात्र की मौत पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि यह बहुत भयानक हादसा है। अगर किसी परिवार का बच्चा बिना किसी कारण के अपनी जान गंवाता है तो यह सरकार की लापरवाही है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार ऐसी घटनाएं अचानक सामने आ रही हैं, इसलिए सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल होती दिख रही है। इस मामले में जांच के साथ ही जिम्मेदार व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए। कहीं न कहीं ऐसा लग रहा है कि प्रशासन पर सरकार की पकड़ ढीली पड़ रही है।
अरविंद केजरीवाल की हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का प्रोसीजर है, कोर्ट जो भी डायरेक्शन देगा सबको मानना चाहिए। 8 अगस्त को कोर्ट दोबारा सुनवाई करेगी, जो फैसला होगा सबको मानना होगा।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को नया मुख्यालय मिलने पर उन्होंने कहा, “रविशंकर शुक्ला लेन का मतलब है आरएसएस, देखिए कैसा संयोग है कि आम आदमी पार्टी आरएसएस में चली गई है। वहीं उनकी जगह है। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है। वे लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। आरएसएस-1 के रूप में उन्हें अपना घर मिल गया है।”
बता दें कि केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को उसके कार्यालय के लिए नई जगह आवंटित की है। पार्टी को कार्यालय के लिए रविशंकर शुक्ला लेन में बंगला नंबर 1 दिया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को नया कार्यालय आवंटित किया है।
हाल ही में दिल्ली के पटेल नगर इलाके में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जलभराव के कारण लोहे के गेट में करंट आ रहा था और उसके संपर्क में आते ही युवक को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय नीलेश राय नाम का युवक दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।
–आईएएनएस
आरके/एसकेपी