एलजी मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा में शहीद हुए जवान दिलावर खान को पुष्पांजलि अर्पित की

श्रीनगर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कुपवाड़ा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायक दिलावर खान को पुष्पांजलि अर्पित की। कुपवाड़ा जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दिलावर खान घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि शहीद जवान की पहचान 28 राष्ट्रीय राइफल्स के दिलावर सिंह के रूप में हुई। वहीं सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था।

सेना ने बुधवार को अपने एक्स अकाउंट पर कहा था, ”सुरक्षा बलों ने मंगलवार (23 जुलाई) शाम को कुपवाड़ा जिले के कोवुत क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान छुपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी थी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू।”

सेना ने आगे कहा था, “24 जुलाई को संदिग्ध गतिविधि देखी गईं। सतर्क जवानों ने उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान गोली लगने से नायक दिलावर खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।”

दिलावर खान को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि जम्मू डिवीजन के सघन जंगल वाले इलाकों में सेना पर आतंकवादियों के एक समूह द्वारा घात लगाकर हमला किए जाने के बाद सुरक्षाबलों ने उनके खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिया था।

इन क्षेत्रों से आतंकवाद को खत्म करने के लिए विशिष्ट कमांडो बलों और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित 4 हजार से ज्यादा सैन्य कर्मियों को जम्मू डिवीजन के पुंछ, राजौरी, रियासी, डोडा और कठुआ जिलों में तैनात किया गया है।

–आईएएनएस

एफजेड/केआर